Khan Sir के बयान पर बवाल, उठी एक्शन की मांग

0
17
There was uproar over Khan Sir's statement, demand for action arose

पटना के चर्चित शिक्षक खान सर अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। खान सर की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद उनपर एक्शन लेने की मांग उठने लगी है। उनके बयान पर डोगरा शाही परिवार भड़क गया है।

दरअसल खान सर ने एक इंटरव्यू में हरि सिंह को मतलबी इंसान बताया और कहा था कि ”कश्मीर महाराजा हरि सिंह की गलती थी, वो कश्मीर को स्विट्ज़रलैंड बनाना चाहते थे, उनके घर के रिश्तेदारों को पाकिस्तान लेकर गया है, तब जाकर इन्होंने सरेंडर किया, देश आजाद हुआ 15 अगस्त को और इन्होंने 26 अक्टूबर को दो महीने बाद सरेंडर किया।”

इस बयान के बाद अब डोगरा शाही परिवार की सदस्य कुवारानी रितु सिंह ने खान सर के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि इनके खिलाफ हमें एक्शन लेना चाहिए और मानहानि का मुकदमा किया जाना चाहिए। यह बेहद ही शर्मनाक है, ऐसे बयान देकर ये लोगों को बरगला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here