Lucknow accident: बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 की मौत, कई घायल

0
13

Lucknow accident: लखनऊ। गुरुवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष समेत पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।

Lucknow accident: अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे बस में अचानक आग लग गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस के गियर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

ALSO READ: यूपी बनेगा सेमीकंडक्टर का नया सुपर हब, जेवर में लगेगी हाईटेक यूनिट

Lucknow accident: सूत्रों के मुताबिक, बस में लगभग 80 यात्री सवार थे और आग लगने के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में पता चला कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुल सका, जिसके कारण यात्री बाहर नहीं निकल पाए। घटना की विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here