लगातार Neha Singh Rathore मोदी सरकार के खिलाफ अपने बगावती तेवर के लिए चर्चाओं में रहती हैं अब उन्होंने अपने एक्स अकॉउंट से एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा है दरअसल हाल में ही Vijay Mallya ने एक पॉडकास्ट में कहा कि भारत छोड़ने से पहले मैं वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला उनको बताया था कि मैं लंदन जा रहा हूँ। इसी मामले को लेकर Neha Singh Rathore ने एक ट्वीट किया है जिसमे मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है “भाजपा ने देश के साथ धोखा किया और झूठ बोला”
Also Read: बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर मंथन तेज़, गोस्वामी समुदाय और सरकार के बीच संवाद

नौ वर्षो तक साल तक मीडिया से दूरी बनाने के बाद, Vijay Mallya ने हाल ही में यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी चुप्पी तोड़ी, इस चार घंटे की बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी, बिजनेस, कर्मचारियों की बकाया सैलरी और कानूनी लड़ाई पर खुलकर बात की उन्होंने ये भी कहा कि 2 मार्च 2016 को जेनेवा में FIA मीटिंग के लिए लंदन जा रहा था। मैंने तत्कालीन वित्त मंत्री Arun Jaitley को बताया कि मैं जा रहा हूं। लेकिन पासपोर्ट रद्द होने से मैं लंदन में ही अटक गया। मैं भगोड़ा नहीं, यह कोई एस्केप प्लान नहीं था। मुझे चोर कहना गलत है।