RCB की विक्ट्री परेड में हादसा: Gautam Gambhir ने जताया दुख, उठाए Virat Kohli और टीम पर सवाल

0
65

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कई फैंस के घायल होने की खबर है, जिससे cricket lovers में दुख और गुस्से दोनों की लहर है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच Gautam Gambhir ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Also Read: RCB की Victory Parade में दुखद हादसा: जीत के जश्न में भगदड़, सरकार और प्रशासन का एक्शन

Gautam Gambhir ने कहा –

“I was never a believer of road shows. I had the same statement to make even after winning in 2007, we should never have roadshows. Maybe in the future we can do something in a stadium. My heart goes to the families of those who lost their lives.

All I can say is, we need to be responsible. Every life matters. If we are not ready to hold a road show, we should not do that. You cannot at any point of time lose 11 people”

“मैं कभी भी रोड शो का समर्थक नहीं रहा। 2007 में जीतने के बाद भी मेरा यही कहना था कि हमें कभी भी रोड शो नहीं करना चाहिए। शायद भविष्य में हम स्टेडियम में कुछ कर सकें। मेरी संवेदना उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

मैं बस इतना ही कह सकता हूँ कि हमें जिम्मेदार होने की जरूरत है। हर जीवन मायने रखता है। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते”

क्या था मामला?

बता दें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत के बाद सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह एक बड़े हादसे में बदल गया। टीम के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में जमा हुई भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और यह खुशी का दिन एक दर्दनाक याद बनके रह गया।

स्टेडियम में 35,000 लोगों की जगह थी, लेकिन बाहर करीब 3-4 लाख लोग पहुंच गए थे। भीड़ को काबू करने में नाकामी के चलते यह भगदड़ हुई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लोग गेट की ओर तेजी से बढ़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग कुचल गए।

सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस अफसरों पर कार्रवाई: बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद सहित कई बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि वे भीड़ को संभालने में नाकाम रहे।

नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त: IPS ऑफिसर सीमांत कुमार सिंह को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। उन्हें जांच और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई।

पीड़ितों के लिए मुआवजा: सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया।

साथ ही, सरकार ऐसे बड़े आयोजनों के लिए नए नियम बनाने पर विचार कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

अभी तक कितने लोग हुए गिरफ्तार?

इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने RCB के मार्केटिंग हेड Nikhil Sosale को बैंगलोर से मुंबई जाने के दौरान Bengaluru Airport से गिरफ्तार किया। इसके अलावा, DNA Entertainment Network के तीन अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

आगे की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here