सुनील यादव की मौत का मामला, इस हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुई FIR

0
17
Sunil Yadav (Samajwadi Party)

जिला सुल्तानपुर की चाँदा कोतवाली अंतर्गत मदारडीह गांव में बीते दिनों सुनील यादव की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। सुनील के परिजनों की तहरीर के आधार पर लंभुआ से सपा की पूर्व विधायक रहे संतोष पांडे उनकी साली विवेक वह एक अन्य पर पहले फिर हुई थी इसके बाद आज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और 5 लाख के इनामी रहे प्रतापगढ़ जिले की आसपुर देवसरा  ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रहे सभापति यादव, जितेंद्र वर्मा बाज़ीगर समेत कई नामजद व दर्जनों अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि  FIR में कहा गया है की सुनील यादव की मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों को भड़काने का प्रयास कई लोगो द्वारा किया जाने लगा
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा तब उपस्थित पुलिस बल के साथ सभापति यादव द्वारा अपने सहयोगों की मदद से धक्का मुक्की वह गाली गलौज की गई और मौखिक से भाग जाने के लिए कहा गया। इसके बाद विभिन्न स्थानों से आई पुलिस की अथक प्रयास से शांति व्यवस्था बनाये रखी गई
जिसके बाद धारा 189(2),132,352,351(3) 3(5) 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here