अवैध धर्मांतरण के लिए जमालुद्दीन को हुई 200 करोड़ से ज्यादा की विदेशी फंडिंग, इस देश के जरिए आए पैसे

0
20
Jamaluddin received foreign funding of more than 200 crores for illegal conversion, the money came through this country

जबरन धर्म बदलवाने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी एटीएस जैसे-जैसे जांच कर रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं। जांच में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है। फंडिंग 200 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि अवैध धर्मांतरण के लिए झांगुर बाबा को विदेशों से 200 करोड़ रुपये की फॉरेन फंडिंग हुई।

खुलासा हुआ है कि ये पैसे नेपाल के जरिए भी झांगुर बाबा के पास पहुंचे। काठमांडू सहित नेपाल के सीमावर्ती जिले नवलपरासी, रूपनदेही और बांके में 100 बैंक खाते खुलवाए गए थे, जिससे फंडिंग की जा सके। इन बैंक खातों में अवैध धर्म परिवर्तन कराने के लिए दुबई, सऊदी अरब, पाकिस्तान और तुर्की से पैसे भेजे गए। इसमें झांगुर बाबा तक पैसे देने के लिए एजेंट ने चार से पांच प्रतिशत कमीशन भी लिया। इसके लिए कैश डिपॉजिट मशीन CDM का भी इस्तेमाल किया गया।

बता दें कि झांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक्शन की बात करें तो उसके आलीशान घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। जांच में सामने आया है कि झांगुर बाबा अपनी गैंग के जरिए 3 से 4 हजार हिंदुओं को टारगेट कर इस्लाम में शामिल कर चुका है। इनमें महिलाओं की संख्या करीब 1500 से ज्यादा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here