Raja Bhaiya के सास-ससुर बोले– “हमारी जान को खतरा है!

0
100
Bhanvi Singh had reached her father's flat in Hazratganj. Here Bhanvi Singh stood at the gate for a long time but the door did not open

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया वैसे तो अपने अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों उनकी पत्नी भानवी सिंह भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल राजा भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद के बीच अब भानवी सिंह के माता-पिता ने एक पत्र लिखकर यूपी डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग की है और ये खतरा भी उन्हें किसी और से नहीं बल्कि उनकी बेटी भानवी सिंह से है। पत्र में भानवी के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजुल सिंह ने कहा है कि भानवी सिंह से उनकी जान को खतरा है।

Bhanvi Singh के माता पिता का क्या है आरोप

उनका आरोप है कि भानवी उनकी संपत्ति को हथियाना चाहती हैं और इसके लालच में वो उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने भानवी को उनके घर में प्रवेश करने से रोकने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

दरअसल 1 जुलाई 2025 की रात को भानवी सिंह अपने पिता के हजरतगंज स्थित फ्लैट पर पहुंचीं थीं। यहां भानवी सिंह गेट पर काफी देर तक खड़ी रहीं लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अब उनके माता-पिता का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से दरवाजा नहीं खोला। उनकी जान को खतरा है। जिसको लेकर उन्होंने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here