मैंने मुंह खोला तो बहुतों की पोल खुल जाएगी-Gagan Yadav

0
34

Etawah katha vachak kand : इटावा कांड के बाद गगन यादव लगातार कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट और बयानबाजी करते देखे जा रहे हैं, अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे सियासी हलकों में हलचल मचनी तय है, गगन यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के रिप्लाई में लिखा है कि मेरा मुंह मत खुलवाइए नहीं तो कई लोगों की पोल खुल जाएगी।

दरअसल, इटावा के दांदरपुर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर गगन यादव से एक शख्स ने पूछा कि क्या आप आगरा के एसपी थे, जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो वहां जाने की बात क्यों की इसपर गगन यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी बोलना बहुत आसान होता है, थोड़ा सा धैर्य रखो, मैंने मुंह खोल दिया तो बहुत लोगों की पोल खुल जाएगी। हमें सब पता है कि किसने हमें रुकवाया था और उसके पीछे क्या मंशा थी

अब गगन यादव ने जो कहा है उससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गगन यादव किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं, आखिर उन्हें किसने रुकवाया और किस साजिश का शिकार हुए हैं गगन यादव, सवाल ये भी है कि आखिर गगन यादव किसकी पोल खोलने पर उतारू हैं

Also Read – बागेश्वर धाम में हादसा: टिन शेड गिरने से भगदड़, एक की मौत, 8 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here