सिंदूर उजाड़ने वालों के उड़े चीथड़े, नारी शक्ति नें ऐसे संभाली कमान

0
109
Operation Sindoor

26 जाने गईं थी, आतंकियों ने देश की बेटियों के सामने ही उनके सुहाग को उजाड़ दिया था, बारी थी पहलगाम के इस नरसंहार का बदला लेने की। बात थी नारी शक्ति के सम्मान, स्वाभिमान और सिंदूर की, सरकार से मिली खुली छूट के बाद भारतीय सेना ने मन मुताबिक दिन चुना और जगह भी और इसका नाम दिया Operation Sindoor

Also Read: आकांक्षात्मक जनपदों और आकांक्षात्मक विकास खंडों में हुए बदलाव का स्थलीय निरीक्षण करने फील्ड में उतरेंगे 116 वरिष्ठ अधिकारी _सीएम योगी

Cornel Sofia Qureshi / Wing Commander Vyomika Singh

भारतीय नारी शक्ति और सिंदूर की अहमियत

सिंदूर एक हिंदुस्तानी महिला के लिए क्या अहमियत रखता है इसे हर भारतीय अच्छे से जानता है, ऐसे में जरूरत थी भारतीय नारी शक्ति की धौंस को पूरी दुनिया में असरदार करने की। वहीं Air Strikes के बाद जब इसकी ऑफिशियल जानकारी देश दुनिया को देने की बारी आई तो यहाँ भी अगुवाई महिलाओं ने की। जो तीन लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए उसमे विदेश सचिव Vikram Misri थे बाक़ी दो महिला अधिकारी थीं एक विंग कमांडर Vyomika Singh और दूसरीं कर्नल Sofia Qureshi, इन लोगों ने आधिकारिक पीसी में भारतीय सेना के शौर्य को पूरी दुनिया के सामने रखा, दुनिया ने भी देखा कि महिलाओं के सुहाग उजाड़ने वालो का भारत किस तरह से हिसाब करता है। और हाँ एक बात और भारत ने इस ऑपरेशन से फिर से ये बात साबित की कि हम सिर्फ शक्ति की पूजा ही नहीं करते, बल्कि जरूरत पड़ने पर प्रभावशाली ढंग से प्रयोग भी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here