22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का आरोप जांच में जुटी पुलिस

0
32

हमीरपुर मे सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती को बीच रास्ते अगवाकर खेत में ले जाकर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। युवती को बेहोशी हालत में खेत से उठाकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां होश में आने के बाद युवती ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी दी।

युवती ने तीन युवकों की पहचान भी लिया है, जबकि दो अन्य इन्हीं के साथी थे। इन्हें युवती नहीं जानती। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता के अनुसार बुधवार सुबह उसकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूर पशुबाड़े के पास तीन भाइयों वासू, आशू और छोटू ने उसे अगवा कर लिया। इनके साथ दो और अज्ञात लोग थे, जिन्हें पुत्री पहचान नहीं पाई। पांचों लोग दिनदहाड़े पुत्री को उठाकर खेत ले गए, जहां उसके साथ बलात्कार किया। पुत्री के घर में न होने की जानकारी पर परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पुत्री बेहोशी ह में मिली। जहां से उसे लेकर जिला अस्पताल आए। होश आने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने थाने में सगे भाइयों सहित तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। दिनदहाड़े हुई गैंगरेप की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

ALSO READ सम्पूर्ण क्रांति के सूत्रधार और लोकनायक शब्द को चरितार्थ करने वाले शख्स थे जेपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here