थार में आए युवकों ने बालेनो पर चलाईं गोलियां: पुराने झगड़े की आग, ग्रामीणों ने किया पीछा लेकिन…

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में थार गाड़ी सवार 4-5 युवकों ने बालेनो कार पर पिस्टल से तीन फायर किए। यह घटना 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी में हुए विवाद का बदला बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पीछा किया तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर धमकी दी और भाग गए। पुलिस फॉरेंसिक जांच कर रही है।

गाजियाबाद में पुरानी दुश्मनी ने एक बार फिर खूनी रंग ले लिया है। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सीकरोड गांव में शनिवार को थार गाड़ी में सवार चार-पांच युवकों ने एक बालेनो कार पर अचानक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई गईं, जो कार के बॉडी में जा धंसीं। गनीमत रही कि कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।

यह वारदात गांव के सुनील की दुकान के पास हुई। पीड़ित अंकुर उर्फ सिट्टी और उसका दोस्त हर्ष सामान खरीदकर बालेनो कार से घर लौट रहे थे। तभी थार उनके बराबर में आई और हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और थार का पीछा करने लगे। जवाब में थार सवारों ने हवाई फायरिंग की, धमकियां दीं और तेज रफ्तार में फरार हो गए।

सूचना पर नंदग्राम पुलिस तुरंत पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने कार पर लगे गोली के निशानों की जांच की और सबूत जुटाए। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामला 31 दिसंबर की रात वीवीआईपी सोसाइटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुए झगड़े से जुड़ा लग रहा है। उस पार्टी में अंकुर का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया प्रतीत होता है।

पीड़ितों ने जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

[acf_sponsor]