शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली इरम कौन हैं? पति खुर्शीद के आरोपों से बढ़ा विवाद

शादाब जकाती के साथ वीडियो में नजर आने वाली इरम और उनसे जुड़ा सोशल मीडिया विवाद, जो पति खुर्शीद के आरोपों के बाद चर्चा में है।

सोशल मीडिया पर कॉमेडी रील्स के जरिए पहचान बनाने वाले यूट्यूबर Shadab Jakati एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला उनके वीडियो में अक्सर नजर आने वाली महिला इरम को लेकर सामने आया है। इरम के पति खुर्शीद ने शादाब जकाती और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


खुर्शीद का आरोप है कि शादाब जकाती उसकी पत्नी इरम को कई-कई दिनों तक घर से बाहर ले जाते हैं और दोनों मिलकर उसकी जान को खतरे में डाल रहे हैं। थाने के अंदर रोते हुए खुर्शीद ने कैमरे के सामने यह भी कहा कि उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आते ही मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


विवाद बढ़ने के बाद इरम ने खुद एक वीडियो जारी कर पति खुर्शीद के आरोपों को खारिज किया। इरम ने कहा कि वह शादाब जकाती के साथ अपनी मर्जी से काम करती हैं और वीडियो शूट के सिलसिले में उनके साथ बाहर जाती हैं। इरम के मुताबिक, यह उनका पेशेवर काम है, जिससे उन्हें पैसे मिलते हैं और इसी से वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं।
इरम ने अपने बयान में पति पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि पति को उनका काम करना पसंद नहीं था और इसी वजह से घर में विवाद होता था। इरम ने साफ कहा कि शादाब जकाती न तो उन्हें जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही वीडियो बनाने का कोई दबाव डालते हैं। वह अपनी इच्छा से काम करती हैं और जब चाहें घर लौट आती हैं।
कौन हैं इरम
इरम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और शादाब जकाती के कई कॉमेडी वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 98.9 हजार फॉलोअर्स हैं। शादाब जकाती अपने लगभग हर वीडियो में इरम को टैग करते हैं, जिससे उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। रील्स के अलावा इरम इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
जानकारी के मुताबिक, इरम शादीशुदा हैं और उनके पति का नाम खुर्शीद उर्फ सोनू है। दंपती के चार बच्चे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

[acf_sponsor]