उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय चक्रवाती सिस्टम ‘मोंथा’ के कमजोर पड़ने के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात अब पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है, जिसके चलते प्रदेश में जारी बारिश का सिलसिला थम गया है। अब आसमान साफ रहेगा और अगले कुछ दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा।
हल्की धूप निकलने की उम्मीद
बारिश बंद होने के बाद शनिवार से दिन के समय हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे मौसम सुहावना और आरामदायक रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने बताया कि यह बदलाव मौसमी संक्रमण का संकेत है, जब मानसून पूरी तरह समाप्त होकर सर्दी की शुरुआत होती है।
मौसम में हल्की धुंध और ठंड
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार शाम से उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी। इन हवाओं के असर से रात के तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जाएगी। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जा सकती है। तापमान गिरने से रातें ठंडी होंगी और सुबह के वक्त हल्की धुंध भी छाने लगेगी।
सुबह-शाम की ठंड और दिन की गर्माहट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल किसी नए चक्रवाती सिस्टम के बनने के संकेत नहीं हैं। इस कारण अगले एक सप्ताह तक मौसम स्थिर और शुष्क रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्के बादल जरूर छा सकते हैं, लेकिन कहीं भी बारिश या गर्जन के आसार नहीं हैं। वहीं, दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, जिससे सुबह-शाम की ठंड और दिन की गर्माहट के बीच तापमान का अंतर बढ़ेगा।
राज्यों की स्थिति
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ जैसे इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे दर्ज किया जा सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवाओं की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि अब वे रबी फसलों की बुआई की तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि अब भारी वर्षा या नमी का कोई खतरा नहीं है। कुल मिलाकर, ‘मोंथा’ चक्रवात के कमजोर पड़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में बरसात का मौसम अब समाप्ति की ओर है। आने वाले दिनों में सर्दी की दस्तक धीरे-धीरे महसूस की जाएगी और प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा।


