
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अक्सर अपने बयानों से विरोधी दलों पर निशाना तो साधते ही हैं लेकिन उनका अंदाज कुछ ऐसा है कि चर्चा का विषय बन जाता है। अब सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक अकाउंट से मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दावों को लेकर घेरते हुए कहा कि कौआ उड़, मैना उड़, जुमलेबाज उड़, विकास फुर्रर। उनकी ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
दरअसल पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में एक जनसभा की। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों में तेजी आई है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि केंद्र और राज्य, दोनों जगह एनडीए की सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, “हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी को बनाना है।”
पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिल कर बिहार को महागठबंधन की बुरी नीयत से बचाकर रखना है। पीएम मोदी ने जिस तरह से विपक्ष पर हमला बोला उसपर लालू यादव ने भी पलटवार किया। पीएम मोदी के दावों को झूठा बताते हुए लालू यादव ने लिखा- कौआ उड़, मैना उड़, जुमलेबाज उड़, विकास फुर्रर। इस पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की गई है जिसमें एक कार्टून छपा है जोकि पीएम मोदी जैसा दिख रहा है।