उत्तर प्रदेश: पतंग लूटते समय ट्रैक पर पहुंचा मासूम, सूझबूझ से लेटकर बचाई जान; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सैयदराजा इलाके के पास एक नन्हा बच्चा पतंग पकड़ने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। अचानक आई तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने उसने पटरियों के बीच लेटकर जान बचाई। पूरी ट्रेन (लगभग 40 डिब्बे) उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन गनीमत रही कि बच्चे को कोई चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हैरतअंगेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक वार्ड नंबर 9 में 31 दिसंबर की शाम को करीब 10-12 साल का एक बच्चा दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था। कटी हुई पतंग को पकड़ने के जुनून में वह रेलवे ट्रैक की ओर भाग गया।

अचानक तेज गति से कोयला लदी मालगाड़ी आते देख बच्चा घबरा गया। उसका एक पैर ट्रैक में फंस गया, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए उसने फौरन पटरियों के बीच में खुद को सपाट लेटा लिया। इसके बाद पूरी मालगाड़ी, जिसमें करीब 40 डिब्बे थे, उसके ऊपर से धड़धड़ाती हुई निकल गई।

पास में छत पर खड़ी स्थानीय महिला अर्चना केसरी सहित कई लोग यह नजारा देख रहे थे। ट्रेन गुजरते समय सबकी सांसें थम सी गईं। ट्रेन पूरी तरह निकल जाने के बाद जब बच्चा उठकर खड़ा हुआ और सुरक्षित निकला, तो सभी ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई।

यह दिल दहला देने वाली घटना किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं और बच्चे की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही, रेलवे ट्रैक के पास खेलने की खतरे पर चेतावनी भी दे रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने भी इस तरह की लापरवाही से बच्चों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

[acf_sponsor]