नए साल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 32,679 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिविल पुलिस, पीएसी, यूपी एसएसएफ, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल पुलिस में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10,469 पदों पर भर्ती होगी. वहीं पीएसी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 15,131 वैकेंसी निकाली गई है. इसके अलावा यूपी एसएसएफ में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1,341 पद तय किए गए हैं.
महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अच्छी खबर है. लखनऊ, बदायूं और गोरखपुर में स्थित पीएसी महिला बटालियन में 2,282 पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही महिला जेल वार्डर के 106 पद भी शामिल किए गए हैं. वहीं पुरुष जेल वार्डर के लिए 3,279 पद और घुड़सवार पुलिस में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 71 पद निर्धारित किए गए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 18 से 22 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क तय किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क देना होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और भर्ती से जुड़ी सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.




