जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास के पास हुए ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
परिजनों तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी जिसके आधार पर पलटू नागर व उसके दामाद नागमणि को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है। एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा एक फरार अभियुक्त गोलू नागर के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा।
इस मामले हत्या रोकथाम रजिस्टर में रंजिश के सम्बन्ध में अंकन न करने के दृष्टिगत बीट पुलिस अधिकारी, हल्का प्रभारी तथा थाना प्रभारी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन प्रारंभ की गई है।