गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों की निर्मम हत्या और तीसरे के लापता होने की घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। शुक्रवार को नरवा गंगा घाट पर विक्की सिंह (23) और सौरभ सिंह (25) का अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों की सिसकियों और ग्रामीणों के आंसुओं के बीच दोनों दोस्तों की अर्थी एक साथ उठी तो देखने वालों का कलेजा फट गया। उधर, लापता अंकित सिंह की तलाश में SDRF की टीम पूरे दिन तालाब में जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
दर्दनाक अंतिम संस्कार का मंजर
खेमनराय पट्टी के विक्की सिंह और बाबूराय पट्टी के सौरभ सिंह के शव शुक्रवार भोर में गांव पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे नरवा घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। विक्की को बड़े भाई विकास ने और सौरभ को चाचा मधूसुदन सिंह ने मुखाग्नि दी। अर्थियां एक साथ गांव से निकलीं तो ग्रामीणों का दुख आक्रोश में बदल गया। लोग दबी जुबान से हत्यारों को जल्द सजा देने की मांग कर रहे थे।
अंकित की तलाश में SDRF की टीम नाकाम
खेलूराय पट्टी के 10 बीघे तालाब में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक SDRF की टीम अंकित सिंह को तलाशती रही। अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। SP ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।
परिवारों की सुरक्षा बढ़ाई गई
डीआईजी वैभव कृष्ण के निर्देश पर विक्की, सौरभ और अंकित के परिवारों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे दिन पुलिस और पीएसी गांव में गश्त करती रही। खेलूराय पट्टी में आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। हत्या के दो दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में रोष है।


