Ahemdabad के विमान हादसे में जिन लोगों की जान गई उनमे से एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री Vijay Rupani भी शामिल थे, जो अपनी बेटी से मिलने London जा रहे थे लेकिन विमान हादसे का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही चारों तरफ मातम छा गया।
कहा जाता है हर आदमी का एक लकी नंबर होता है जिसे वो अपनी गाड़ी के नंबर, मोबाइल के नंबर के रूप में रखता है कुछ ऐसा ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री Vijay Rupani के साथ भी था।
Also Read: विमान हादसे में Vishwas Ramesh का जिन्दा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं

1206 महज एक नंबर नहीं बल्कि Vijay Rupani के लिए भाग्य का प्रतीक भी था, बताया गया कि इस नंबर पर उन्हें इतना यकीन था कि उन्होंने अपनी स्कूटी, कार का नंबर 1206 ही रखा था। 1206 को Vijay Rupani अक्सर भाग्यशाली मानते थे लेकिन शायद सही कहा गया है होनी पर किसी का जोर नहीं चलता और 12/06 ही उनके मौत की तारीख बन गई अब तक जो नंबर उनके लिए लकी और भाग्यशाली रहा था वह उनके मौत की तारीख में तब्दील हो गया।