सपा और अखिलेश का रवैया दूध में निम्बू डालने जैसा- Keshav Prasad Maurya

इटावा का दादरपुर गांव इन दिनों खूब चर्चाओं में है। कथावाचक के साथ बदसलूकी के बाद अहीर रेजिमेंट और यादव महासभा के लोगों ने जिस प्रकार से थाने का घेराव किया और गांव की तरफ कूच करने का प्रयास किया उसके बाद पुलिस से उनका विवाद हुआ, हालत इतने बिगड़ गए की पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ गई, इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने इस घटनाक्रम को लेकर अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव और सपा नेताओं का रवैया दूध में नींबू डालने जैसा है।” समाज को कथावाचक प्रकरण में जातिवादी ज़हर से बांटने की कोशिश करना और लोगों को भड़काना समाजिक अपराध है। सपा जो काम राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है वही उसे समाप्त वादी पार्टी बनायेगा।

[acf_sponsor]