सुल्तानपुर हत्याकांड: 13 साल की मासूम ने मरते-मरते कागज पर लिखा हत्यारे का नाम ‘विजय’, पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गयाआरोपी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक 13 साल की नाबालिग छात्रा की घर में ही गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मरते-मरते मासूम ने आखिरी सांसों में कागज पर हत्यारे का नाम “विजय” लिख दिया। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने गांव के ही युवक विजय को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया।

कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर यह जघन्य वारदात हुई। पीड़िता कक्षा 9 की छात्रा थी और उस दिन दादा के साथ रहने वाले घर में अकेली थी। आरोपी विजय घर में घुस आया और किशोरी के विरोध करने पर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घायल बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए पास पड़े कागज पर “विजय” नाम लिखा, जो पुलिस के लिए अहम सबूत बना। परिवार की शिकायत पर विजय और उसकी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और एनकाउंटर

  • सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि विजय धनपतगंज मोड़ की तरफ भाग रहा है।
  • घेराबंदी कर आत्मसमर्पण की अपील की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
  • जवाबी कार्रवाई में विजय के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
  • विजय की मां को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था।
  • घायल आरोपी का इलाज CHC कूरेभार में चल रहा है। पुलिस आगे की जांच और विधिक कार्रवाई में जुटी है।

[acf_sponsor]