शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर चल रहा विवाद लगातार राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में अब बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय का बयान सामने आया है, जिसने नई बहस को जन्म दे दिया है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी के सभी सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बलिया से सांसद सनातन पांडेय, जिन्हें राजनीतिक हलकों में ‘बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, इस बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे थे।
बैठक के बाद जब मीडिया ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर सनातन पांडेय से सवाल किया, तो उनका जवाब चर्चा में आ गया। सपा सांसद ने खुलकर शंकराचार्य के समर्थन में अपनी बात रखी।
सनातन पांडेय ने कहा कि किसी के पिता को लेकर सवाल उठाना या प्रमाण मांगना आसान नहीं होता। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी के पिता होने का प्रमाण देने के लिए तो डीएनए टेस्ट तक कराना पड़ेगा। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इसके साथ ही सपा सांसद ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक सरकार है, लेकिन सत्ताधारी पक्ष से इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती। उनका यह बयान भी सोशल मीडिया और राजनीतिक चर्चाओं में तेजी से फैल गया है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर जारी विवाद और उस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखा रही हैं। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।



