सपा नेता Vinay Shankar Tiwari को बैंक लोन घोटाले के मामले में मिली जमानत

0
144
Vinay Shankar Tiwari

गोरखपुर की चिल्लुपार विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और Samajwadi Party के नेता Vinay Shankar Tiwari को बैंक लोन घोटाले के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है पिछले महीने उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। बीते महीने 7 अप्रैल को ED ने एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पूरा मामला उनकी गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़ा था और 754 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का था। उनकी गिरफ्तारी के बाद इस मुद्दे पर सूबे में खूब सियासत भी हुई थी।

Also Read: Share Market: शेयर बाजार में लौटी बिकवाली, सेंसेक्स 700 अंक फिसला, जानें निफ़्टी का हाल

Akhilesh Yadav ने कहा “कुछ लोगों को हाता नहीं भाता”

Samajwadi Party के मुखिया Akhilesh Yadav ने इसको लेकर कहा था कि कुछ लोगों को हाता नहीं भाता। इसके बाद पूरे उत्तर-प्रदेश में इस मामले को लेकर खूब बहस हुई थी। वही अब Vinay Shankar Tiwari की जमानत के बाद Samajwadi Party के नेता I.P. Singh ने कहा है कि
सत्यमेव जयते।

अदालत में Vinay Shankar की सुनवाई में सामने आई ये बात

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पंडित श्री Vinay Shankar Tiwari जी को ED के केस में जमानत मिल गई। अदालत में हुई बहस में ये बात सामने आई है कि उन पर राजनैतिक कारणों से फर्जी केस बनाया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब Vinay Shankar Tiwari को जमानत दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here