सीतापुर :- जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फतेपुर मातिनपुर गांव में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि हत्यारे पहले से ही सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हुए थे और जैसे ही पिता-पुत्र वहां पहुंचे, अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन दो कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है।
दरअसल, शुक्रवार देर शाम छोटे खां उर्फ अख्तर खां और उनके बेटे मैसर खां की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। छोटे खां के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों—अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू उर्फ श्यामल, शिवपूजन और कामता प्रसाद—के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसपी के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी समेत पांच पुलिस टीमें लगाई गई थीं। शनिवार को पुलिस ने दो सगे भाइयों टामू और झगडू को गिरफ्तार कर लिया।
एफआईआर के मुताबिक 26 दिसंबर की शाम करीब सात बजे छोटे उर्फ अख्तर खां और उनके बेटे मैसर खां सीतापुर सदर एसडीएम कोर्ट से जमानत कराकर अपने गांव फतेपुर मातिनपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे पंचायत भवन के पास पहुंचे, सड़क किनारे झाड़ियों से आरोपी निकल आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद शिवपूजन ने मैसर खां को दौड़ाकर पकड़ लिया और बांके से कई वार कर उसकी हत्या कर दी, जबकि टामू ने छोटे उर्फ अख्तर खां को गिराकर बांके से हमला कर मार डाला। अन्य आरोपियों ने दोनों को घेरकर जमीन पर गिराया।
घटना के वक्त मैसर खां का बेटा असहद खां, उसकी मां और मैसर की पत्नी बाइक से ऑटो के पीछे चल रहे थे। बाइक की रोशनी में उन्होंने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी। फायरिंग और शोर सुनकर अख्तर खां के छोटे भाई अफसर भी मौके पर पहुंच गए, जो जमानत के लिए कोर्ट गए थे। सूचना मिलने पर दामाद महफूज भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां चश्मदीदों ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया।
फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और पीएसी की तैनाती जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।




