एटा जिले के नगला प्रेमी गांव में सोमवार को दिनदहाड़े हुए एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की ईंट से सिर-चेहरे पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है कातिल कोई और नहीं, बल्कि परिवार का ही बेटा कमल सिंह निकला है।
पुलिस पूछताछ में कमल सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि तीन दिन पहले उसकी मां श्यामा देवी से झगड़ा हुआ था। कमल ने अपनी बेटी ज्योति (22) की शादी के लिए दहेज की रकम मांगी थी, लेकिन मां ने मना कर दिया। इस बात से आगबबूला होकर कमल ने सोमवार को घर में घुसकर पहले ईंट से सभी के सिर पर वार किए और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
मृतकों के नाम
- गंगा सिंह शाक्य (70 वर्ष) – परिवार के मुखिया
- श्यामा देवी (65 वर्ष) – उनकी पत्नी
- रत्ना देवी (48 वर्ष) – कमल सिंह की पत्नी (पुत्रवधू)
- ज्योति (22 वर्ष) – कमल सिंह की बेटी (पौत्री)
हत्या के समय घर में यही चार लोग मौजूद थे। कमल सिंह ने घर में घुसकर ईंट से उनके सिर और चेहरे पर इतने जोरदार वार किए कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
मंगलवार सुबह चारों शव भूतेश्वर पहुंचाए गए, जहां एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में जमा हुए। कई लोगों की आंखें नम हो गईं। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना जताई। एसएसपी श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय सहित भारी पुलिस बल भी सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।




