पुलिस इंस्पेक्टर का शॉकिंग ऑडियो वायरल: ‘गोली मार दें क्या?’, सुल्तानपुर व्यापारी हत्याकांड में आरोपियों को बचाने का सनसनीखेज आरोप

सुल्तानपुर के गोसैंगीपुर में अंडा कारोबारी संतराम अग्रहरि हत्याकांड ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं। मुख्य आरोपी भाजपा नेता अर्जुन पटेल और भाई प्रदीप पटेल महीनों से फरार हैं। दोस्तपुर थाने के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह का एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे पीड़ित परिवार को धमकाते और गिरफ्तारी से साफ इनकार करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में इंस्पेक्टर का विवादित बयान- “हम क्या करें, जाकर गोली मार दें?” सुनकर हर कोई स्तब्ध है।

ऑडियो में इंस्पेक्टर की फटकार और धमकी

पीड़ित के बेटे ने प्रदीप पटेल के घर होने की सूचना थाने को दी। जवाब में इंस्पेक्टर बोले- “चार्जशीट लग चुकी है, कोर्ट आदेश देगा तभी गिरफ्तारी होगी।” आगे गुस्से में कहा- “कानून मत सिखाओ, सिर्फ कहानी सुनाते हो। आपको कुछ होगा तो वो झेलोगे, हम गिरफ्तारी नहीं करेंगे। हम क्या करें, जाकर गोली मार दें?” यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

कोर्ट के सख्त आदेश भी बेअसर

8 अक्टूबर 2024 को संतराम अग्रहरि की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट ने 13 नवंबर को NBW और 23 जनवरी 2025 को कुर्की का आदेश जारी किया। हाईकोर्ट से आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कुर्की के लिए सिर्फ एसडीएम से पत्राचार हुआ, कोई ठोस एक्शन नहीं।

मंत्री नंदी का दौरा भी बेकार

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। सीओ कादीपुर विनय गौतम का कहना है कि चार्जशीट कोर्ट में है, आगे कोर्ट के आदेश पर ही कार्रवाई होगी।

मामले में राज वर्मा, दिलीप वर्मा, अर्जुन पटेल, प्रदीप पटेल, राहुल शर्मा, सौरभ वर्मा, शिवम पटेल सहित कई आरोपी नामजद हैं। पीड़ित परिवार पुलिस की निष्क्रियता से व्यथित है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

[acf_sponsor]