हाईवे पर रोडवेज बस बनी आग का गोला: ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से बचे 40 यात्री, पूरी बस जलकर राख

कौशांबी से अलीगढ़ जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सिकंदराबाद हाईवे पर शिव ढाबा के पास हुई इस घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। कोई हताहत नहीं हुआ।

इंजन से निकला धुआं, बोनट खोलते ही धधकी आग

बस चालक ओमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पहुंचते ही इंजन के पास धुआं दिखाई दिया। बस को साइड में रोका और बोनट खोलते ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में 35-40 यात्री सवार थे। कंडक्टर तेजवीर सिंह के साथ मिलकर ओमवीर ने सभी को तुरंत बाहर निकाला। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी जान बचाकर हाईवे पर भाग निकले।

दमकल टीम ने पाया काबू

स्थानीय लोगों ने फौरन दमकल और पुलिस को अलर्ट किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम रवाना हुई और आग बुझा दी गई। किसी को चोट नहीं आई।

यह हादसा एक बड़ा संकट बन सकता था, लेकिन स्टाफ की सतर्कता से सभी यात्री बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

[acf_sponsor]