Rakesh Pratap Singh का सपा पर बड़ा पलटवार

बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने अपने तीन विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था। राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के जिन सात विधायकों पर क्रॉस वोटिंग करने का आरोप था उनमें से यह तीन विधायक राकेश प्रताप सिंह अभय सिंह और मनोज पांडेय शामिल थे।

राज्यसभा चुनाव के बाद से ही लगातार इन पर मोटी रकम, गाड़ी व महंगे फ्लैट वोट करने के बदले लेने के आरोप लग रहे थे। वहीं अब अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इन आरोपों पर सपा को कारारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जी ने राज्यसभा के जिन सम्मानित सदस्य महोदय के हवाले से पैकेज सम्बन्धी, अपने अनुभव का जिक्र वो दोहराते आजकल नजर आ रहे हैं।

Akhilesh Yadav

उचित होगा कि अतीत के भी पैकेज से पर्दा हटा दें तो अच्छा होगा
1.जब आप सत्ता के शीर्ष पर थे तो कितने पैकेज से लाभान्वित होकर आपने तत्कालीन राज्यपाल महोदय को विधान परिषद सदस्य के लिए श्री सेठ जी का नाम सुझाया था।
2.जब तत्कालीन राज्यपाल महोदय ने आपके द्वारा प्रस्तावित श्री सेठ जी का नाम ठुकरा दिया था तो क्या आपने पूर्व में श्री सेठ द्वारा दिए गए पैकेज के दबाव में उन्हें राज्यसभा भेजने का काम किया था? या पैकेज का आकार बढ़ा दिया गया था।
इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी व निष्कासित विधायकों के बीच जुबानी जंग भी अब तेज हो गई है।

[acf_sponsor]