प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का एक शाही मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा तोहफे में मिला है। यह घोड़ा महाराष्ट्र से विशेष AC एंबुलेंस के जरिए प्रतापगढ़ लाया गया, जहां कुंडा स्थित भदरी किले में पारंपरिक तरीके से उसका स्वागत किया गया।
राजा भैया ने घोड़े के माथे पर तिलक लगाकर उसका अभिनंदन किया और अपने हाथों से उसे गुड़ खिलाया। घोड़े का नाम ‘विजयराज’ रखा गया है, जिसे अब बेंती राजभवन के अस्तबल में शामिल कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घोड़ा महाराष्ट्र में रहने वाले राजा भैया के एक करीबी मित्र ने उपहार स्वरूप दिया है।
पासपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट से प्रमाणित नस्ल
विजयराज के पासपोर्ट में उसकी कद-काठी, रंग और पिछली तीन पीढ़ियों की वंशावली का पूरा विवरण दर्ज है। शुद्ध मारवाड़ी नस्ल की पुष्टि के लिए उसका डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। ऐसे दस्तावेज आमतौर पर केवल उच्च श्रेणी और महंगे घोड़ों के लिए ही जारी किए जाते हैं। विजयराज अपनी मजबूत बनावट, चमकदार शरीर और राजसी चाल के लिए जाना जाता है।
शौक की वजह से रहते हैं चर्चा में
राजा भैया को महंगी गाड़ियों, घोड़ों और हथियारों का शौक है। उनके अस्तबल में पहले से ही अरबी और मारवाड़ी नस्ल के कई घोड़े मौजूद हैं।
ढाई करोड़ की लग्जरी कार भी खरीदी
करीब दो महीने पहले राजा भैया ने Lexus LM350h (4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट) खरीदी थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹2.69 करोड़ है। इससे पहले उनके पास Range Rover Autobiography और Range Rover Defender जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके काफिले की गाड़ियों में 0001 नंबर की खास पहचान रहती है।
200 से ज्यादा हथियारों का शस्त्रागार
राजा भैया के पास 200 से अधिक देसी और विदेशी हथियार हैं। हर साल दशहरे पर वह कुंडा स्थित बेंती महल में अस्त्र-शस्त्रों की पूजा करते हैं, जिसमें पिस्टल, रिवॉल्वर, राइफल, 12 बोर बंदूक और थर्टी कारबाइन शामिल होती हैं।
बृजभूषण शरण सिंह को भी मिला था ऐसा ही तोहफा
गौरतलब है कि इससे पहले 15 दिसंबर को भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी डेढ़ करोड़ रुपये का घोड़ा उपहार में मिला था, जो पंजाब से गोंडा लाया गया था। घोड़े के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग उसे देखने पहुंचे थे।




