रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले– सत्ता का केंद्रीकरण कर गरीबों की सुरक्षा कमजोर कर रही है सरकार

रायबरेली दौरे के दौरान मनरेगा मजदूरों से संवाद करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

रायबरेली में राहुल गांधी का तीखा हमला
रायबरेली से एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सत्ता का पूरा केंद्रीकरण कर गरीबों और मजदूरों को कमजोर करने की दिशा में काम कर रही है।

मनरेगा को कमजोर करने का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया गया और इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि गरीबों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। उनके मुताबिक, मनरेगा ग्रामीण भारत के लिए जीवनरेखा है, लेकिन सरकार इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन
कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी पूरे देश में मनरेगा को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस आम जनता की सुरक्षा और रोजगार की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार देश का धन कुछ चुनिंदा बड़े उद्योगपतियों के हाथों में केंद्रित कर रही है।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात और खेल आयोजन में हिस्सा
अपने रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और टॉस के लिए सिक्का भी उछाला।

चौपाल में मनरेगा मजदूरों से सीधा संवाद

इसके बाद राहुल गांधी ने चौपाल लगाकर मनरेगा मजदूरों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य गरीब परिवारों को न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी देना था, जिसे अब कमजोर किया जा रहा है। राहुल गांधी का आरोप है कि नए बदलावों के तहत न तो काम की कानूनी गारंटी बची रहेगी और न ही न्यूनतम मजदूरी की सुरक्षा।
ग्राम पंचायतों की भूमिका सीमित होने का आरोप
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मनरेगा में किए गए बदलावों से ग्राम पंचायतों की भूमिका सीमित की जा रही है और काम ठेकेदारों के जरिए कराया जा रहा है, जिससे योजना की मूल भावना पर असर पड़ रहा है। उन्होंने इन बदलावों को तुरंत वापस लेने की मांग की।


बैनरों से बढ़ी सियासी चर्चा


इस बीच, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान शहर में लगे कुछ बैनरों ने भी राजनीतिक चर्चा को तेज कर दिया। इन बैनरों में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 2027 और 2029 के लिए “भारत का कप्तान” बताते हुए PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों का रक्षक दिखाया गया।

लोकसभा चुनाव के बाद छठा दौरा

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह राहुल गांधी का रायबरेली का छठा दौरा है। वे सोमवार देर रात रायबरेली पहुंचे थे। फिलहाल, राहुल गांधी के इन बयानों और आरोपों पर केंद्र सरकार या भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

[acf_sponsor]