Qualifier 1 IPL 2025 में आज Punjab की भिड़ंत RCB से

League Stage के बाद आज Qualifier 1 का मुकाबला पॉइंट्स टेबल की 2 Top Team RCB और Punjab Super Kings के बीच का New Chandigarh Cricket Stadium में खेला जायेगा।

आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वही हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। बात Punjab Super Kings की करे तो Prabhsimran Singh और Priyansh Arya की बल्लेबाजी ने लोगों को काफी प्रभावित किया है तो ही मध्यक्रम में Shreyas Iyer, Shashank Singh और Josh Inglis काफी मजबूती प्रदान करते हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो म स्टॉइनीस टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते है। टीम में गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी Arshdeep Singh के कंधों पर होंगी।

Also Read: रायपुर में ABVP राष्ट्रीय परिषद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले- युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार संकल्पित

बात अगर RCB की की जाए तो एक बार फिर से Virat Kohli और Phil Salt पर लोगों की नजरे रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, और जितेश शर्मा के कंधो पर रहेगी। टीम के पास ओवरसीज हीटर के रूप में अच्छे फिनिशर है।

देखना दिलचस्प रहेगा कि RCB के लिए Josh Hazlewood इस मैच में उपलब्ध होते हैं या नहीं दोनों टीमों ने लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में जगह बनाई है अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम आज जीतकर फाइनल में पहुंचती है।

[acf_sponsor]