संदिग्ध परिस्थित में ठेकेदार और उसके ड्राइवर की मौत पुलिस जाँच में जुटी

अमरोहा जनपद के गजरौला थाना अंतर्गत के अवंतिकानगर में सिंचाई विभाग के ठेकेदार और ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है दोनों के हत्या की आशंका जा रही, मृतकों की पहचान सिंचाई विभाग में ठेकेदार दीपक और उसके ड्राइवर इंद्रपाल के के रूप में हुई।

Also Read: सेना प्रमुख से जगतगुरु की मांग गुरु दक्षिणा में चाहिए POK

Driver Indra Pal (File Photo)

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक दोनों के हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज सुबह गजरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंतिका नगर में दो लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची परिजनो से बात की गई तो उन्होंने बताया की दीपक रात में घर नहीं आये थे सुबह जब हम लोग उनके ऑफिस आए तो शटर अंदर से बंद था दूसरे दरवाज़े से जब लोग अंदर आये तो दीपक और इंद्रपाल मृत अवस्था पड़े थे। मृतकों के शरीर पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं है मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी।

[acf_sponsor]