पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है। इसके चलते 21 से 30 सितंबर तक 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें 75 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, जबकि 24 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावित ट्रेनों में कई अहम ट्रेनें शामिल हैं—
- गोरखधाम एक्सप्रेस (12555/56)
- अमरनाथ एक्सप्रेस (15098/97)
- राप्तीगंगा एक्सप्रेस (15005/06)
- गोरखपुर-मुंबई (12597/98)
- गोरखपुर-पनवेल (15065/66)
- गोरखपुर-लखनऊ (15031)
- कटिहार-नई दिल्ली (15705/06)
इसके अलावा गोरखपुर-यशवंतपुर (22533/34), गोरखपुर-पुणे (15029), बरौनी-लखनऊ (15203/04) समेत कई अन्य गाड़ियां भी रद्द रहेंगी।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
कुछ ट्रेनें अपने तय मार्ग की जगह वैकल्पिक रूट से चलाई जाएंगी। इनमें शामिल हैं—
- बरौनी-नई दिल्ली (02563/64)
- दरभंगा-नई दिल्ली (02569/70, 12565)
- सहरसा-नई दिल्ली (12554/53)
- जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673/74)
- गुवाहाटी-जम्मूतवी (15651/53)
- कटिहार-अमृतसर (15707/08)
- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ (15904)
ये ट्रेनें 22 से 27 सितंबर के बीच अलग-अलग तिथियों पर नए मार्ग से चलेंगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन और विलंब से चलेंगी कई ट्रेनें
कुछ ट्रेनों का संचालन सीमित कर दिया गया है। जैसे—
- पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) अब 23 से 28 सितंबर तक केवल गोमतीनगर तक जाएगी।
- गोरखपुर-बंगलुरू (12512) और गोरखपुर-यशवंतपुर (12591/92) भी गोमतीनगर से शॉर्ट टर्मिनेट होंगी।
- गोरखपुर-अहमदाबाद (19489/90), गोरखपुर-बांद्रा (19092/91) समेत कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों से शुरू होंगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोका भी जाएगा। जैसे—
- लखनऊ-बरौनी (15204) 23 सितंबर को एक घंटे रोकी जाएगी।
- आनंदविहार-कामाख्या (15622) 26 सितंबर को चार घंटे रुकेगी।
- नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (12566) 26 सितंबर को दो घंटे और आनंदविहार-मुजफ्फरपुर (12558) 27 सितंबर को दो घंटे लेट चलेगी।
यात्रियों के लिए राहत: मेला एक्सप्रेस का संचालन
इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्र मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 04113 मिर्जापुर-आलमनगर स्पेशल: 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोज शाम 4:05 बजे मिर्जापुर से रवाना होगी और रात 11:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04114 आलमनगर-मिर्जापुर स्पेशल: 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोज रात 1 बजे आलमनगर से चलेगी और सुबह 8 बजे मिर्जापुर पहुंचेगी।
रेलवे का संदेश
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें और अपने सफर की योजना उसी अनुसार बनाएं।