माफिया अतीक अहमद का खौफ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी नकल करने की कोशिशें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक वायरल रील ने सनसनी मचा दी, जिसमें एक युवक गाड़ी के ऊपर बैठकर अतीक की तरह वेशभूषा और अंदाज में डायलॉग मार रहा है – “न किसी से माफी मांगी है, न किसी को माफ किया जाएगा… वक्त का इंतजार करो, नजारा बहुत बढ़िया होगा।”
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
एयरपोर्ट थाने के एसआई ब्रह्मेश मिश्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए मोहम्मद सुनेफ और शुभम कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मोहम्मद हमदान और नूर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रील में इस्तेमाल दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले अतीक के बेटों की इसी तरह की रील वायरल होने पर धूमनगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। अब यह नई रील सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी, जिसे देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया।
यह घटना दिखाती है कि माफिया कल्चर को ग्लैमराइज करने की कोशिशें अब भी जारी हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता से ऐसे प्रयासों पर लगाम लग रही है। जांच आगे बढ़ रही है।




