मकर संक्रांति 2026: गोरखपुर में आस्था का महासागर! सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई पवित्र खिचड़ी

गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त (प्रातः 4 बजे) में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथ संप्रदाय की प्राचीन परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की।

इस दौरान उन्होंने शिवावतार महायोगी से पूरे लोक का कल्याण, सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। खिचड़ी चढ़ाने के बाद सीएम योगी ने प्रदेशवासियों, संतों, श्रद्धालुओं और देश-विदेश से आए भक्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सीएम योगी ने कहा: “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे महायोगी गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने का अवसर मिला। लाखों श्रद्धालु बुधवार से ही गोरखनाथ मंदिर में पंक्ति लगाकर खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। वहीं प्रयागराज में भी लाखों भक्त संगम में डुबकी लगा रहे हैं।”

उन्होंने मकर संक्रांति के महत्व को विस्तार से बताया सूर्यदेव जगत की आत्मा हैं, आज से उत्तरायण शुरू होता है, दिन बड़े और रात्रि छोटी होने लगती हैं। यह पर्व पूरे देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है जैसे पोंगल (दक्षिण), लोहड़ी (पश्चिम), बिहू (पूर्व) और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति।

यह पर्व मांगलिक कार्यों की शुरुआत का प्रतीक है और सनातन परंपरा में सूर्य उपासना का विशेष महत्व है।

लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब: गोरखनाथ मंदिर में बुधवार से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नेपाल, बिहार और पूरे यूपी से आए श्रद्धालु आस्था व्यक्त कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा, पार्किंग और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

[acf_sponsor]