लखनऊ में युवक की बेरहमी से हत्या, फोन कॉल्स के बाद घर से निकला था, जांच में जुटी पुलिस I

लखनऊ में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को कथित तौर पर कई बार फोन करके घर से बाहर बुलाया गया था। परिजनों से “थोड़ी देर में लौटकर खाना खाऊंगा” कहकर निकला युवक दोबारा घर नहीं लौटा और अगली सुबह उसका शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान जेल रोड निवासी अलमास सिद्दीकी (23) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, 29 दिसंबर की शाम अलमास के मोबाइल फोन पर लगातार 8 से 10 कॉल आए थे। कॉल्स आने के बाद वह घर से बाहर जाने लगा। उसकी मां ने पहले खाना खाने को कहा, लेकिन अलमास ने जवाब दिया कि वह लौटकर खाना खाएगा।

परिवार के अनुसार, अलमास के घर से निकलने के करीब आधे घंटे बाद ही उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। पूरी रात खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली।

मंगलवार सुबह परिजनों ने मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि मऊ नहर पुल से हुलासखेड़ा मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई गई।

शिनाख्त के बाद शव अलमास सिद्दीकी का निकला। घटनास्थल के पास उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं, जबकि मोबाइल फोन गायब था। पुलिस को घटनास्थल से कुछ अन्य वस्तुएं भी मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

परिजनों ने बताया कि अलमास ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं। बेटे की हत्या की खबर से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

एडीसीपी रल्ला पल्ली वसंथ कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन तथा युवक को फोन करने वालों की जानकारी खंगाली जा रही है।

पुलिस का कहना है कि युवक को बुलाकर हत्या किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

[acf_sponsor]