लखनऊ में हाउस और वाटर टैक्स की भारी बढ़ोतरी, समाधान शिविर में लोगों ने सुनाई शिकायतें I

लखनऊ में शुक्रवार को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिक अपने हाउस और वाटर टैक्स से जुड़ी समस्याओं के साथ पहुंचेIटिकैत राय गंज चौराहे से आई शालिनी ने बताया कि उनका हाउस टैक्स 432 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार कर दिया गया। बुजुर्ग पार्वती ने कहा कि उनके मकान का हाउस टैक्स 27 हजार से अधिक हो गया है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार और मेयर सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। मेयर ने कहा, “हमारा प्रयास है कि गृहकर और जलकर से जुड़ी आपत्तियों का निस्तारण पारदर्शी, न्यायसंगत और समयबद्ध तरीके से किया जाए।”मोहम्मद अजीम ने अपने ससुराल से जुड़े मामले में राहत पाई। उनके हाउस टैक्स को लगभग 14 हजार से घटाकर 3 हजार किया गया।

शालिनी ने शिविर में बताया कि पहले उनके हाउस टैक्स 432 रुपए था, जिसे 1.60 लाख कर दिया गया। उन्होंने अब तक 6,500 रुपए जमा किए हैं। वहीं, दिनेश चंद्र तिवारी ने गेस्ट हाउस पर 41 लाख रुपए जुर्माने की शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।कल्याणपुर के अजीत कुमार यादव ने बताया कि उनके घर पर वाटर टैक्स के डुप्लीकेट बिल जारी किए गए। उनकी मां किरण और पिता रामधन के नाम पर दो-दो बिल आ रहे थे, जबकि उनके पिताजी का निधन हो चुका है।

समाधान शिविर में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 60 गृहकर और 16 जलकर से संबंधित थी। GIS सर्वेक्षण के आधार पर कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उदाहरण के लिए, जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी अनिल कुमार गोबिल का वार्षिक मूल्य 44,280 रुपए से घटाकर 21,262 रुपए किया गया। हुसैनाबाद के गजन्फर नवाब का वार्षिक मूल्य 14,625 रुपए से घटाकर 11,025 रुपए किया गया।

शिविर में नागरिकों की अन्य समस्याओं,सफाई, सड़क मरम्मत, सीवर और ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा उठान आदि पर भी अधिकारियों ने संज्ञान लिया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह, जोनल अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

[acf_sponsor]