लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रैथा गांव में किसान के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद जब ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोरों ने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गए।
छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर
पीड़ित किसान रामू सिंह के अनुसार, रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच चोर छत के रास्ते घर में घुसे। वे सीधे उस कमरे तक पहुंचे, जहां कीमती सामान रखा था। कमरे का ताला तोड़कर अलमारियों में रखे गहने और नकदी चुरा ली गई।
खटपट की आवाज से मचा हड़कंप
परिवार जब सोने की तैयारी कर रहा था, तभी एक कमरे से खटपट की आवाज आई। दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, लेकिन सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। रामू सिंह ने अपने दोनों बेटों अनुराग सिंह और निरंतर सिंह को आवाज दी, मगर उनके कमरे भी बाहर से बंद पाए गए।
पीछा करने पर हुई फायरिंग
स्थिति बिगड़ती देख रामू सिंह ने दूध देने वाले राजाराम को फोन कर बुलाया। गेट खुलने के बाद परिवार और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। खुद को घिरता देख चोरों ने पीछा कर रहे लोगों पर दो राउंड फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
नई बहू के जेवरात भी ले गए चोर
चोर पायल, अंगूठी, करधनी समेत लाखों रुपये के गहने और करीब 22 हजार रुपये नकद लेकर भागे हैं। उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर को ही रामू सिंह के छोटे बेटे निरंतर सिंह की शादी हुई थी। नई बहू के सभी जेवरात उसी कमरे में रखे थे, जिसे चोरों ने निशाना बनाया।
CCTV में कैद हुई घटना, गांव में दहशत
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। चोरी के दौरान और बाद में भागते चोर CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।




