उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आए एक दर्दनाक मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने प्रेम में मिले धोखे से आहत होकर आत्महत्या कर ली। युवती ने यह कदम उठाने से पहले एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने प्रेमी आकाश को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
घटना 29 तारीख की है। परिजनों के अनुसार, युवती की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद उसकी मौसी के मोबाइल फोन पर एक वीडियो मिला, जिसे युवती ने सुसाइड से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो में वह रोते हुए अपने प्रेमी से हुई पीड़ा बयां करती नजर आती है।
वीडियो में युवती कहती है कि उसे इस हद तक मजबूर कर दिया गया कि उसके पास जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए कहा कि उसकी आत्महत्या की वजह सिर्फ आकाश है। युवती ने यह भी कहा कि वह कभी यह कदम नहीं उठाना चाहती थी, लेकिन चार साल का रिश्ता अचानक बदल गया, जिसे वह सहन नहीं कर सकी। उसने सवाल उठाया कि क्या किसी की जिंदगी के साथ इस तरह खेलना इंसानियत है।
वीडियो के अंतिम हिस्से में युवती बेहद भावुक दिखाई देती है। वह अपनी मां और मौसी के प्रति प्यार जताते हुए उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी मां और सबसे अच्छी मौसी बताती है। साथ ही उनसे माफी मांगते हुए कहती है कि वह आगे बढ़ नहीं पा रही है, क्योंकि उसने कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवती और आरोपी आकाश के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे। शुरुआत में दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन हाल ही में युवती के उससे मिलने के बाद आकाश ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
मृतका की मां की शिकायत और सुसाइड वीडियो को आधार बनाते हुए पुलिस ने आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।




