उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक साउथ कोरिया का नागरिक था, जबकि आरोपी युवती मणिपुर की रहने वाली है।
मामला सेक्टर-150 की सोसाइटी का है। पुलिस को 4 जनवरी 2026 को जिम्स अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान डक ही यू (उम्र 47 वर्ष) के रूप में हुई, जो साउथ कोरिया के चेओंगजू शहर का रहने वाला था। वह पिछले 10 साल से भारत में रह रहा था और एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
दोनों का रिलेशनशिप और विवाद की वजह
डक ही यू और आरोपी लुंजेना पमई पिछले दो साल से लिव-इन में साथ रह रहे थे। दोनों की मुलाकात गुरुग्राम में एक पार्टी में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। डक ही यू शनिवार सुबह से लगातार शराब पी रहा था, जिससे लुंजेना नाराज हो गई।
झगड़ा बढ़ने पर डक ही यू ने कथित तौर पर लुंजेना पर हाथ उठाया। गुस्से में आकर लुंजेना ने डाइनिंग टेबल पर रखे चाकू से उसके सीने में कई वार कर दिए। घायल होने पर लुंजेना ने खुद उसे ड्राइवर की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लुंजेना से पूछताछ में उसने हत्या कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट से सबूत जुटाए हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच पहले भी छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे। लुंजेना ने आत्मरक्षा में वार करने का दावा किया है, लेकिन जांच जारी है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और वे भारत आ रहे हैं।





