झांसी फर्स्ट फीमेल ऑटो ड्राइवर अनीता को कनपटी पर मारी गई गोली, जो उसके गले तक पहुंची

उत्तर प्रदेश के झांसी में पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परसों रात करीब 9:30 बजे अनीता ऑटो लेकर घर से निकली थीं, लेकिन चार घंटे बाद, रात लगभग 1:30 बजे उनका शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिला। घटनास्थल पर उनका ऑटो भी पलटा हुआ पड़ा था। शुरुआत में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की दिशा बदल दी।


पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर भी हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि अनीता की कनपटी पर गोली मारी गई थी, जो गले तक जा पहुंची। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू की। अब जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अनीता की निजी जिंदगी ही उनकी हत्या की वजह बन गई।
लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप
पुलिस जांच और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, करीब नौ साल पहले अनीता की मुलाकात मुकेश नाम के व्यक्ति से उसी फैक्ट्री में हुई थी, जहां वह काम करती थीं। बीते सात वर्षों से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से मुकेश अनीता के साथ मारपीट करने लगा था। इससे तंग आकर अनीता ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया, लेकिन मुकेश इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पाया और लगातार उन्हें परेशान करता रहा।
बेटे और बहनोई के साथ मिलकर रची साजिश
जांच में सामने आया है कि अनीता की हत्या की साजिश मुकेश ने अपने बेटे और बहनोई के साथ मिलकर रची। आरोप है कि तीनों ने रात के समय अनीता को रास्ते में रोका और मुकेश ने उनकी कनपटी पर बेहद करीब से गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और लगातार दबिश दी जा रही है।
पहचान और परिवार का दर्द
अनीता चौधरी झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर थीं और इसी वजह से शहर में काफी जानी-पहचानी थीं। उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका था, यहां तक कि कई पुलिस अधिकारी भी उनके ऑटो में सफर कर चुके थे। अनीता तीन बच्चों की मां थीं। उनके बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि दो बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जिस मामले को पहले एक सामान्य सड़क हादसा माना जा रहा था, वह अब सुनियोजित हत्या साबित हुआ है। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

[acf_sponsor]