ट्रिपल मर्डर से दहला जौनपुर पिता व दो पुत्रों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

0
210
Jaunpur Triple Murder Case

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास के पास हुए ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों मे पिता लालजी उसके दो पुत्र गुड्डू कुमार व यादवीर शामिल हैं। बताया गया कि मृतक पिता व उसके पुत्रों पर लोहे की रॉड व हथौड़े से प्रहार किया गया है। घटना की सूचना होते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Also Read: Election Commission: चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 जून को होगी वोटिंग

SP जौनपुर Dr. Kaustubh ने दी घटना की जानकारी

स्थानीय लोगों से प्राप्त सुचना के अनुसार लालजी मैकेनिकल वर्कशॉप का काम करते थे देर रात उन्हें व उनके दो पुत्रों को मौत के घाट उतार दिया गया जाते-जाते बदमाश घर में लगा CCTV और DVR भी अपने साथ उखाड़ ले गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया की नेवादा बाईपास के पास लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से एक प्रतिष्ठान है सुबह पुलिस को सूचना दी गई की प्रतिष्ठान के मालिक व उनके दो पुत्र मृत अवस्था में पाए गए हैं। इन पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है जिससे उनकी मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका कुछ लोगों से विवाद चलता था हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here