गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में सोशल मीडिया पर चैलेंजिंग स्टेटस पोस्ट करने की कीमत एक 17 साल के छात्र सुधीर भारती उर्फ भोला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक स्टेटस – “अपने जीजा के दम पर कूदते हो… घर में घुसकर मारेंगे, दम है तो मुकाबला करो” – के बाद आरोपी युवकों ने कॉलेज कैंपस में घुसकर सुधीर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
घटना 26 दिसंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुई। सुधीर अपने चचेरे भाई को बाइक चलाना सिखा रहा था, तभी मुख्य आरोपी विनय भारती अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहली गोली चूकने के बाद आरोपियों ने सुधीर का हाथ पकड़ा और सीने पर गोली मार दी। सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर चल रही थी वार
पुलिस जांच में पता चला कि गांव मुंडेरी उर्फ गढ़वा में युवकों के गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हावी होने के लिए झगड़े करते थे। इस बार विवाद इंस्टाग्राम तक पहुंच गया। सुधीर अक्सर रील्स बनाता और बोल्ड डायलॉग्स के साथ स्टेटस डालता था। 26 दिसंबर की सुबह उसने गालियों सहित चैलेंजिंग स्टेटस पोस्ट किया, जिसके बाद आरोपियों ने कॉलेज में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया। सुधीर के अकाउंट पर 100 से ज्यादा रील्स थीं।
वारदात के बाद भड़का आक्रोश, तोड़फोड़ और जाम

हत्या की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीणों ने शव को बाइक पर लादकर आरोपियों के घर पहुंचाया और जमकर तोड़फोड़ की। हनुमान चौराहे पर सड़क जाम कर दी गई। पथराव भी हुआ। पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा। आरोपियों के घरों पर अभी भी सामान बिखरा पड़ा है। गांव में सन्नाटा है और पीएसी के साथ भारी पुलिस बल तैनात है
पुलिस कार्रवाई तेज
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी विनय की बाइक उसके रिश्तेदार के घर से बरामद की है। आरोपियों के परिजन और रिश्तेदार भी हिरासत में हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में कुशीनगर और संतकबीरनगर में दबिश दी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम के बाद रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। परिजन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी, नौकरी और भूमि आवंटन की मांग कर रहे हैं।




