केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए औपचारिक दावेदारी पेश करेगा। मंत्री ने कहा कि देश इस दिशा में पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सामने मजबूत प्रस्तुति दी जाएगी।
खेल मंत्री ने आगे बताया कि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भी भारत कर रहा है। जो देश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2047 तक भारत विश्व के टॉप-5 मेडल विजेता देशों में शामिल होगा।
मोदी सरकार की खेल नीतियों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि 2014 से 2025 तक युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से ही खेलों को प्राथमिकता दी और खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया।
यह ऐलान भारत के बढ़ते खेल महत्वाकांक्षा का प्रतीक है, जहां हाल के वर्षों में एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में शानदार प्रदर्शन के बाद ओलंपिक मेजबानी का सपना साकार होने की ओर बढ़ रहा है।



