इश्क में बॉर्डर पार किया यूपी के बादल ने: पाकिस्तानी प्रेमिका सना के लिए जेल काटी, अब भारत लौटने की तैयारी

फिल्मी लगने वाली यह सच्ची प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से शुरू हुई। बरला थाना क्षेत्र के खटीकपुर गांव के रहने वाले बादल बाबू को फेसबुक पर पाकिस्तान की सना रानी से प्यार हो गया। दोनों की ऑनलाइन बातचीत प्यार में बदल गई। सना से मिलने की दीवानगी में बादल ने 24 सितंबर 2024 को बिना वीजा-पासपोर्ट के सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया।

प्रेमिका के घर पहुंचा, लेकिन मां ने ठुकराया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले में सना से मिलने के बाद बादल उसके घर गया। लेकिन सना की मां ने उसे घर में रखने से साफ मना कर दिया और वापस भारत लौटने को कहा। बादल नहीं लौटा। 27 सितंबर 2024 को सदर थाना पुलिस ने उसे अवैध घुसपैठ के शक में गिरफ्तार कर लिया। जासूसी के संदेह में जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। कोर्ट ने विदेशी अधिनियम 1946 की धाराओं के तहत सजा सुनाई और जेल भेज दिया।

इस्लाम कबूल किया, नाम बदलकर आदल रखा

प्यार की गहराई में बादल ने इस्लाम धर्म अपनाया और नाम बदलकर आदल कर लिया। जेल से उसकी एक चिट्ठी वायरल हुई थी, जिसमें लिखा था कि वह सना से शादी करना चाहता है, रोजे रख रहा है और कभी भारत नहीं लौटेगा। लेकिन अब सजा पूरी होने के बाद रिहाई हो गई है।

26 दिसंबर को बादल के पिता कृपाल सिंह को पाकिस्तान से कॉल आई कि बेटे की रिहाई हो गई है। फिलहाल डिटेंशन सेंटर में है और भारत लौटने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। बेटे की वापसी की उम्मीद छोड़ चुका परिवार अब खुशी से झूम रहा है।

[acf_sponsor]