वित्त मंत्री के पति ने कहा, …यदि ‘BJP जीती’ तो बदल जाएगा भारत का नक्शा!

0
162

चित्र : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आती है तो ‘भारत का नक्शा बदल जाएगा’। प्रभाकर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से चुने गए तो ‘पूरे देश में लद्दाख-मणिपुर जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी।’

कांग्रेस ने एक्स पर अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में, बीजेपी नेता और भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर 2024 में पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत कभी भी चुनाव प्रक्रिया का गवाह नहीं बनेगा। प्रभाकर को इंटरव्यूअर को जवाब देते हुए सुना जा सकता है, ‘एक और चुनाव की उम्मीद मत कीजिए।’ प्रभाकर ने कहा, ‘अगर ये सरकार आई तो उसके बाद चुनाव होगा ही नहीं।’

निर्मला सीतारमण के अर्थशास्त्री पति ने यह भी दावा किया कि अगर पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट सत्ता में लौटती है तो संविधान और नक्शा बदल जाएगा। आप इसको पहचान भी नहीं पाएंगे। तो वहीं, बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए बयानों जैसे ‘इसको पाकिस्तान जाने का है, जाने दो’ का हवाला देते हुए प्रभाकर ने आगाह किया कि ये नफरत भरे भाषण अब दिल्ली के लाल किले से उठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here