उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पत्नी ने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की और शव को अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों से झूठ बोला कि ‘करंट लगने से मौत हुई है’। लेकिन सच छिप नहीं सका और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरी घटना?
कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले पेंटर सद्दाम अली (32) की गुरुवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनकी पत्नी सविता और चचेरा भाई अरबाज ने मिलकर यह अपराध किया। गोली सीने में लगी, जो आर-पार हो गई।
हत्यारों ने घाव में रूई ठूंस दी, जमीन पर गिरा खून पोंछकर साफ किया और शव को क्रिश्चियन अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों से कहा कि ‘करंट लगने से हालत गंभीर है’। इलाज शुरू होते ही कपड़ों पर खून देखकर डॉक्टर चौंक गए। गोली का घाव देखते ही दोनों आरोपी भाग खड़े हुए।
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
सद्दाम के पिता सलीम अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बहू सविता और अरबाज के बीच अवैध संबंध थे। सद्दाम ने कुछ दिन पहले अरबाज को काम पर साथ रखने बुलाया था, लेकिन वह अवैध पिस्टल लेकर आया और हत्या की साजिश रची।
2017 में सद्दाम ने सविता से प्रेम विवाह किया था। तीन बच्चे हैं। शादी के बाद परिवार से रिश्ते खराब हो गए थे। कॉलोनी के पड़ोसियों ने भी गवाही दी कि अरबाज और सविता अक्सर साथ नजर आते थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही एएसपी सिटी नितेश सिंह और सीओ सिटी विवेक जावला मौके पर पहुंचे। सलीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सविता और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव लखनीपुर (जौनपुर) पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

