Gold Price: सोना-चांदी के दामों में आज फिर उछाल, चांदी करीब ₹1000 महंगी, सोना भी हुआ चमकदार

0
10

आज सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कीमती धातुओं की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तीन दिनों के अंतराल के बाद जारी हुए रेट्स ने ग्राहकों को चौंका दिया है, क्योंकि इस बार चांदी के भाव में लगभग ₹997 की बढ़त दर्ज की गई है।

IBJA के मुताबिक

IBJA द्वारा जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, आज चांदी का भाव ₹1,48,030 प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार शाम को चांदी की कीमत ₹1,47,033 प्रति किलोग्राम थी। इस हिसाब से आज चांदी ₹997 महंगी हो गई है। लगातार कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बार की बढ़ोतरी काफी बड़ी मानी जा रही है।

आने वाले दिनों में देखेगी तेजी

अब अगर सोने की बात करें तो 22 कैरेट सोने (916 प्योरिटी) का रेट भी बढ़ गया है। शुक्रवार को जहां यह ₹1,11,310 प्रति 10 ग्राम था, वहीं आज इसकी कीमत ₹1,12,120 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। इसी तरह 24 कैरेट सोने (999 प्योरिटी) की कीमत भी ₹1,22,000 प्रति 10 ग्राम के करीब बनी हुई है। सोने की यह कीमतें पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा हैं और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

GST और मेकिंग चार्ज

गौरतलब है कि IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) द्वारा जारी किए जाने वाले ये रेट देशभर में मानक माने जाते हैं। हालांकि, इन दरों में जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते हैं। इसलिए जब ग्राहक बाजार में आभूषण खरीदने जाते हैं, तो टैक्स और मेकिंग चार्ज जुड़ने के बाद अंतिम कीमत ज्यादा होती है। ये दरें सिर्फ सोने और चांदी की शुद्धता के आधार पर तय की जाती हैं और इनसे बाजार का मानक मूल्य पता चलता है।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि IBJA शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर रेट जारी नहीं करता। इसलिए तीन दिन के बाद जब सोमवार को रेट घोषित किए गए, तो इन में बदलाव देखना स्वाभाविक था। शुक्रवार को दिन के दौरान सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई थी, जब 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,22,419 से घटकर ₹1,21,518 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। लेकिन अब फिर से सोने में मजबूती लौट आई है।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ग्लोबल गोल्ड प्राइस में उछाल की वजह से भारतीय बाजारों में भी सोना और चांदी महंगे हो रहे हैं। इसके अलावा, त्योहारी सीजन में ज्वेलरी की बढ़ती मांग भी कीमतों को ऊपर खींच रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 27 अक्टूबर 2025 का दिन सोने और चांदी के निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। बाजार में दोनों धातुएं चमक रही हैं और निकट भविष्य में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here