गाजीपुर जिले में सनसनी फैलाने वाले तिहरे हत्याकांड का अंतिम अध्याय पूरा हो गया। लापता चल रहे तीसरे युवक अंकित सिंह का शव छह दिन बाद मंगलवार सुबह खेलूराय पट्टी के पोखरे से बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अंकित की मां नीलम देवी और घर की महिलाएं रोते-बिलखते बेहोश हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित के सिर पर गहरे चोट के निशान थे।
यह दिल दहला देने वाली वारदात 24 दिसंबर की रात की है। खेमनराय पट्टी के विक्की सिंह, बाबूराय पट्टी के सौरभ सिंह और गोपाल राय पट्टी के अंकित सिंह बर्थडे पार्टी से बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने तीनों पर हमला कर निर्मम हत्या कर दी और शवों को खेलूराय पट्टी के पोखरे में फेंक दिया।
25 दिसंबर को विक्की और सौरभ के शव पोखरे से बरामद हो गए थे, लेकिन अंकित लापता था। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि अंकित का शव भी उसी पोखरे में है। इसके बाद पुलिस ने SDRF टीम की मदद से तलाश शुरू की। 27 दिसंबर तक न मिलने पर परिजनों की मांग पर वाराणसी से NDRF टीम बुलाई गई। 28 दिसंबर को तलाशी अभियान चला, लेकिन सफलता नहीं मिली। चौसा से मोटर पंप मंगवाकर पोखरे का पानी निकलवाया गया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने खुद शाम को मौका मुआयना किया। अंत में मंगलवार सुबह अंकित का शव मिल गया।
कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। पुलिस अब हत्या के कारणों और आरोपियों के मकसद की गहन पड़ताल कर रही है।
इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और आरोपी को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।




