उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल नामक संगठन द्वारा शालीमार गार्डन इलाके में तलवारें और फरसे बांटने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी सहित 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
घटना का विवरण
- हिंदू रक्षा दल के कार्यालय में पिंकी चौधरी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हिंदू परिवारों को तलवारें और अन्य धारदार हथियार वितरित किए।
- वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
- संगठन ने दो दर्जन से अधिक तलवारें और कुछ फरसे बांटे।
- पुलिस को सूचना मिलते ही शालीमार गार्डन और साहिबाबाद थानों की टीमों ने छापेमारी की और 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
- जब्त हथियारों में तलवारें और फरसे शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, पिंकी चौधरी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
संगठन का दावा: आत्मरक्षा के लिए वितरण
हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि यह वितरण आत्मरक्षा के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हालिया हिंसा का हवाला देते हुए कहा कि हर हिंदू परिवार को अपनी बहन-बेटियों और स्वयं की सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। संगठन ने सरकार से हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने की अनुमति की मांग भी की। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि हिंदू समुदाय को सतर्क, संगठित और तैयार रहने की जरूरत है।
पुलिस कार्रवाई और कानूनी पहलू
साहिबाबाद थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दंगा भड़काने और अवैध हथियार वितरण सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज। गिरफ्तार आरोपियों में संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल एक्शन लिया गया ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव न फैले। जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पिंकी चौधरी का बैकग्राउंड
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी (भूपेंद्र चौधरी) पहले भी विवादों में रहे हैं। उन पर पहले झुग्गी-झोपड़ियों में तोड़फोड़ और अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। संगठन को फ्रिंज राइट-विंग ग्रुप माना जाता है, जो अक्सर सांप्रदायिक मुद्दों पर सक्रिय रहता है।

